शुक्रवार को 11.30 बजे महा चालीसा की घोषणा
संतों का आह्वान-“चलो सुभाष पार्क”,
संतों का आह्वान-“चलो सुभाष पार्क”,
घण्टा घडि़याल
बजाएंगे, सरकार को जगाएंगे
नई दिल्ली, जुलाई 25, 2012 । दिल्ली सुभाष पार्क में पाण्डव कालीन दीवार के उपर बनाये गये अवैध ढांचे को न हटाये
जाने से क्षुब्ध दिल्ली के संत समाज में आज गहरा रोष देखा गया। संतों ने सामूहिक रूप से आज घोषणा
की है कि वे आगामी शुक्रवार (27 जुलाई 2012) को महा हनुमान चालीसा का पाठ कर
मृतप्राय: सरकार व प्रशासन को जगाएंगे और बजरंग बली से
प्रार्थना करेंगे कि दिल्ली
की
सरकार व सम्बन्धित एजेंसीयों को अपनी शक्ति का अहसास दिलाते
हुए सरकारी जमीन पर बने ढांचे को हटाएं। दिल्ली संत महा मण्डल के महामंत्री महन्त
श्री नवल किशोर दास जी महाराज
ने आज एक बैठक के बाद घोषणा की है कि सुभाष पार्क में हमारे मंदिर की दीवार के ऊपर से जब तक ढांचा नहीं हटाया जाता, दिल्ली का संत समाज चुप नहीं बैठेगा। आन्दोलन के पहले चरण में
दिल्ली के कोने-कोने से साधू संत शुक्रवार को दोपहर 11-30 बजे चांदनी चौक स्थित गौरी
शंकर मन्दिर में जुटेंगे और महा चालीसा के लिए आगे
बढेंगे।
उन्होंने बताया कि हमने दिल्ली की समस्त जनता से ’’चलो सुभाष पार्क’’ की अपील की है। सभी संत
महात्मा ढोल-मजीरे
व घण्टा-घडि़याल बजाते हुए हनुमान
चालीसा का पाठ कर सरकार को सद्बुद्धि देने के लिए प्रार्थना करेंगे।
आज राजधानी के पहाड़गंज
स्थित उदासीन आश्रम में हुई एक बैठक में बड़ी संख्या में दिल्ली के संत महात्माओं, ब्रह्मचारियों व धार्मिक, सामाजिक व सांस्कृतिक संगठनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। सनातन धर्म
प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष महामण्डलेश्वर
स्वामी राघवानन्द जी महाराज की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में यह फैसला लिया गया कि सुभाष पार्क के अधिक्रमण को हम कतई बर्दाश्त नही करेंगे और दिल्ली के
कोने कोने में जाकर अलख जगाएंगे तथा सरकार के हिन्दू विरोधी नीतियों का
खुलासा भी करेंगे।
भवदीय
Comments
Post a Comment