BJP शासित MCD ने अब अस्पतालों की सफ़ाई में भी किया घपला: AAP
बिना ओपन टेंडर जारी किए एक ही कंपनी को बार-बार ठेका दिया गया
15 जून, 2016, दिल्ली, आम आदमी पार्टी
आम आदमी पार्टी का मानना है कि भारतीय जनता पार्टी ने राजधानी दिल्ली में एमसीडी को भ्रष्टाचार का अड्डा बनाया हुआ है, हाल ही में सामने आया है कि अस्पतालों की सफ़ाई में भी एमसीडी में बैठी बीजेपी ने घपला कर डाला, जिसमें बिना ओपन टेंडर जारी किए एक ही कंपनी को बार-बार सफ़ाई का ठेका दे दिया गया और करोड़ों रुपए की लूट मचाई गई।
इस विषय पर बुलाई प्रेस कॉंफ्रेंस में आम आदमी पार्टी के दिल्ली संयोजक दिलीप पांडे ने कहा कि 'उत्तरी दिल्ली नगर निगम के तीन अस्पतालों हिंदू राव, कस्तूरबा गांधी अस्पताल और राजन बाबू टी.बी. अस्पताल में न्यायिक निर्देशों को नज़रअंदाज कर बिना ओपन टेंडर जारी किए सफ़ाई करने का ठेका अस्थाई तौर पर एक निजी कंपनी को दे दिया गया। आश्चर्य की बात है कि तीनों ही अस्पतालों में बीजेपी की एमसीडी की तरफ़ से बिना टेंडर के सीधा ठेका देने की यह मेहरबानी एक ही कंपनी पर रही। इन तीनों ही अस्पतालों में इस कंपनी को यह अस्थाई ठेका पहले 6 महीने के लिए दिया गया और फिर कई बार इन अस्थाई ठेकों का विस्तार किया गया। इन ठेकों के तहत इस एक ही कंपनी को तीनों अस्पतालों में साफ़ सफ़ाई के लिए प्रति माह 24 लाख 2 हज़ार रुपए की राशि सरकारी खाते से दी जा रही थी जबकि अस्पतालों में कूड़े का ढेर यूं ही लगा रहता था। आम आदमी पार्टी का मानना है कि करोड़ों रुपए बीजेपी नेताओं और उस कंपनी के मालिकों की जेब में जा रहे थे। और ऐसे ही बीजेपी शासित एमसीडी उन दो फ्लाई-ओवर्स के निर्माण में भी घपला कर रही है जो पिछले 7 साल से लटके पड़े हैं और उसके बजट को लगातार बढ़वाया भी जा रहा है'
आम आदमी पार्टी का मानना है कि भारतीय जनता पार्टी ने एमसीडी को भ्रष्टाचार का गढ़ बना रखा है और सरकारी पैसों की बंदरबांट यहां खुलेआम बीजेपी के नेता एमसीडी के अधिकारियों के साथ मिलकर कर रहे हैं और केंद्र में बैठी मोदी सरकार इस पर चुप्पी साधे बैठी है, या यूं कहें कि मोदी सरकार की मौन स्वीकृति पर ही एमसीडी में सरकारी पैसों की लूट मचाई जाती है।
Comments
Post a Comment